PM Kisan 17th Installment Release date update 2024:पीएम किसान 17 वीं किस्त जारी, ऑनलाइन कैसे चेक करें

PM Kisan 17th Installment Release date update 2024:पीएम किसान 17 वीं किस्त जारी, ऑनलाइन कैसे चेक करें

PM Kisan 17th Installment Release date update 2024:पीएम किसान 17 वीं किस्त जारी, ऑनलाइन कैसे चेक करें


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2024 में17वीं किस्त की तिथि जारी करदीगई है । इस योजना के तहत कुल 16 किस्तें किसानों को प्राप्त हो चुकी है । किसानों को PM Kisan 17th Installment का लंबे समय से इंतजार था । प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार लेने के बाद पीएम किसान का 17वीं किस्त 18 जून 2014 में जारी कर दी जाएगी । 

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के बारे में जानकारी दी हैं । 

विषय सूची :

 1. पीएम किसान 17वीं किस्त 2024 / PM Kisan 17th Installment 2024

2. PM Kisan 17th Installment से पहले e-KYC कैसे करें ? 

3. PM Kisan 17th Installment की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? 

1. पीएम किसान 17वीं किस्त 2024 / PM Kisan 17th Installment 2024

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को अब तक16 किस्त उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर की गई है। पीएम किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। किसानों की यह 17वीं किस्त का कबसे इंतेजर था । यह 17वीं किस्त 18 जून 2024 में उन लाभार्थियों को दी जाएगी जो किसान सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश पालन  कर अपनी e-KYC पूरा किए हैं । 

2. PM Kisan 17th Installment से पहले e-KYC कैसे करें ? 

किसानों को अबतक 16 किस्तें प्राप्त हो चुकी है। 17वीं किस्त उन किसानों को मिलेगी जो अपना e-KYC प्रक्रिया पूरी किए होंगे । 

e-KYC कैसे करें 

  • पीएम किसान e-KYC के लिए सबसे पहले सरकार की official website https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ 
  • होम पेज पर FARMER CORNER पर e-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें 
  • अब आपको आधार नंबर मांगे जाएंगे
  • अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भी दर्ज करें 
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद एक OTP अपक्के मोबाइल नंबर पर आयेगा, जिसको नीचे दिए गए बॉक्स पर दर्ज कर submit करें 
  • इस तरह आप अपना e-KYC पूरा करसकतेन हैं 

3. PM Kisan 17th Installment की लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें? 


पीएम किसान सम्मान निधि योजना 17वी किस्त की लाभार्थी सूची में आपका नाम तब आयेगा जब आप e-KYC पूरा किए होंगे । नीचे दिए गए प्रक्रिया के जरिए आप अपना नाम देख सकते हैं। 
  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की सरकारी वैबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ 
  • अब होम पेज पर FARMER CORNER पर Beneficiary List पर क्लिक करें 
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, तहसील का नाम और अपने गाँव का नाम चयन करना होगा। 
  • अभी आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आप के सामने एक सूची खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं 
यह जानकारी आपको कैसे लाभदायक रही जरूर comment करें ।
financehindimein आने के लिए आपका धन्यवाद 




Comments